पूर्व मंत्री जाड़ावत ने कि अगवानी।
ओम जैन
शम्भूपुरा।स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सांवरिया जी पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के साथ मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने उपरना पहनाकर सांवरियाजी की तस्वीर भेट कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी डूंगरपुर के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया, पूर्व विधायक हंगामीलाल मेवाडा साथ रहे।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भगवान सांवरिया सेठ के दर्शनार्थ सांवरिया जी पहुंचने पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया।
जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओ के साथ पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अगवानी करने भादसोड़ा चौराहा पहुंचे, जहाँ बड़ी संख्या में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित जिलेभर के कांग्रेस जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ रहे।