Homeबीकानेरअवैध बजरी से भरा डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त

अवैध बजरी से भरा डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त

अवैध बजरी खनन/परिवहन के आपराधिक कृत्य में 3 गिरफ्तार

बालोतरा।स्मार्ट हलचल/अवैध बजरी खनन कर डंपर नंबर आरजे 39 जीए 2872 में भरकर परिवहन की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर डम्पर चालक डम्पर को छोड़कर मौके से फरार हो गया तथा अवैध बजरी परिवहन की मोटरसाईकिल से एस्कोर्ट कर रहे मुलजिम जोगाराम को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल व डम्पर को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 303(2), 61(2)(बी) बीएनएस, 2023 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बालोतरा की सूचना पर श्री बाबुलाल उनि. मय जाब्ता द्वारा अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने में प्रयुक्त डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर उक्त आपराधिक कृत्य में शरीक मुलजिम जोगाराम, महेन्द्रसिंह व धन्नाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
प्रकरण में जब्त अवैध बजरी से भरे डंपर को नदी से बजरी चोरी कर स्टॉक से भरवाने में शरीक मुलजिम महेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा अवैध बजरी परिवहन करवाने के षड़यंत्रपूर्वक आपराधिक कृत्य में शरीक मुलजिम धन्नाराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से अग्रिम अन्वेषण किया जा रहा है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES