बानसूर। स्मार्ट हलचल/जयपुर में आयोजित डॉ. राधाकृष्ण शिक्षा संकुल में शिक्षक फोरम द्वारा आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट 2024 सेमिनार में बानसूर के प्राचार्य डॉ. रामवतार अरुण को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. रामवतार अरुण, जो कि वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल माजरा ढाकोड़ा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं, को उनके शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान मिला। इन्होंने भामाशाहों को प्रेरित करने और ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें शॉल, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने भी प्राचार्य को बधाई दी और उनकी सराहना की।