स्मार्ट हलचल/
कार्यादेश जारी होने के साल भर बाद भी शुरू नहीं हुआ नालें का निर्माण कार्य, वार्ड वासियों में रोष
– वार्ड पार्षद ने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग
लाखेरी – स्मार्ट हलचल/शहर में नगर पालिका द्वारा कार्यादेश जारी होने के साल भर बाद भी संवेदकों द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने पर वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की नगर पालिका द्वारा लगभग साल भर पूर्व शहर के विकास कार्यों के लिए निविदाएं निकाली गई थी।पालिका द्वार इन कार्यों के लिए संवेदकों को कार्यादेश भी जारी किए जा चुके है। लेकिन संवेदको की लापरवाही के चलते अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया जा सका जिसके चलते शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में शहर के महावीरपुरा वार्ड नंबर 21 में बैरवा बस्ती से होकर गुजरने वाले बरसाती नाले के निर्माण कार्य का कार्यादेश जारी हुए करीब एक साल बीत गया। नालें के निर्माण के लिए 19 जून 2023 को वर्क आर्डर जारी हुआ था, इसकी कुल लागत 24 लाख 90 हजार रुपए है। वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर का कहना है कि नालें का पक्का निर्माण नहीं होने के चलते नाले में भरे गंदे पानी की दुर्गंध से बस्ती वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है। इतना ही बरसात के दौरान नाले का पानी बस्ती के घरों तक में घुस जाता है जिसके चलते बस्ती वासियों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है। गौरतलब है कि उक्त नालें में पहाड़ी क्षेत्रों तथा नयापुरा क्षेत्र का पानी सिमट कर इस नालें में मिलता है। नालें को गहरा व पक्का निर्माण करवाने के लिए वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर की मांग पर पालिका ने निविदा आमंत्रित कर नालें के निर्माण कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी था। लेकिन गत बरसात के सीजन से पहले उक्त नालें को लेकर वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं होने से बरसात के दौरान वार्ड वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। उसके बावजूद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं होने पर वार्ड पार्षद महावीर गुर्जर ने उक्त संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की।
” महावीर पूरा वार्ड नंबर 21 में नालें के निर्माण कार्य हो लेकर वर्क आर्डर जारी कर रखा है, संवेदक द्वारा अभी तक भी कार्य शुरू नहीं करने को लेकर पूर्व में भी संवेदक को नोटिस जारी कर रखा है, जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा, अन्यथा संवेदक के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी,,
(अनुराग शर्मा कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका लाखेरी)