Homeभीलवाड़ालाम्बा गांव में पेयजल संकट से जुझते ग्रामीण

लाम्बा गांव में पेयजल संकट से जुझते ग्रामीण

जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड सर्किल के बामणिया ग्राम पंचायत लाम्बा गांव में अधिकांश हेडपंपो के खराब पड़े हुए होने से लोगों को पेयजल का सामना करना पड़ रहा है मगर फिर जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं पेयजल संकट से जुझते लोगों को दुर दुर से पानी लाने या टैंकर मंगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है

लाम्बा गांव में गर्मी का मौसम आने से पहले ही पेयजल संकट गहराने लगा है गांव में स्थापित अधिकांश हेडपंपो के नकारा पडे हुए होने तथा गांव चंबल परियोजना के तहत घरों में कनेक्शन होने के बाद भी पर्याप्त मात्रा पानी के नहीं आने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है पेयजल संकट से जुझते ग्रामीण एक एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं या 350 रूपए में पानी के टैंकर मंगवाने को विवश हैं मगर फिर भी जिम्मेदारो इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है
गांव में जनता जल योजना की सप्लाई विगत 5 वर्ष से बंद है, 4 जीएलआर टंकिया कई वर्षो से खाली पड़ी है।
यहां के वार्ड नं एक से वार्ड पंच सीमा देवी गुर्जर का कहना है कि मेरे वार्ड में तीन हेडपंप जो कि काफी समय से खराब पड़े हुए हैं भील बस्ती में करीब बीस-पच्चीस परिवार रहते हैं उसमें एक हेडपंप है वो भी करीब एक साल से खराब पड़ा हुआ है चंबल का पानी भी नहीं आ रहा है
वार्ड नं 2 से वार्ड पंच गोपाल दास वैष्णव का कहना है गांव में पेयजल की गंभीर स्थिति बनी हुई है इस संबंध में पंचायत को अवगत कराया गया मगर फिर पंचायत प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES