अनिल कुमार
ब्यावर। स्मार्ट हलचल|सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चांग गांव में घर के बाहर शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों को टोकना एक पुलिस कांस्टेबल को भारी पड़ गया। नशे में धुत युवकों ने पुलिस कांस्टेबल इंद्रवेश कुमार के साथ मारपीट कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मारपीट में कांस्टेबल इंद्रवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में राजकीय अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना को लेकर कांस्टेबल इंद्रवेश ने सेंदड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


