गंगापुर – पालिका परिसर में 5 साल से अधूरी पड़ी मुख्य सड़क के लिए दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। गंगापुर टू व्हीलर संघ के अध्यक्ष सहित व्यापारी पहुंचे धरने पर साथ ही जरूरत पड़ने पर गंगापुर कस्बे में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का भी समर्थन दिया । गंगापुर में सहाड़ा चौराहा एवं मिल रोड दोनों सड़क को 5 साल हो गए पालिका द्वारा दोनों सड़क मार्ग अब तक नहीं बनवाए गए। सत्ताधारी पार्टी का एक पार्षद, वर्तमान पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है। कांग्रेस के दो पार्षद व एक समाजसेवी दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे । वही पालिका प्रशासन ने दोनों सड़क मार्गों पर वर्षों बाद बंद पड़े निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया।


