माल का खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
खैराड़ क्षेत्र के ग्राम उन्द्रो का खेड़ा में आज पेड़ काटते समय पेड़ की टहनी विद्युत लाइन पर गिर पड़ी ।जिससे विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। विद्युत पोल के सड़क पर गिरते वक्त मौके से गुजर रहा बालक चपेट में आ गया। जिसकी जख्मी हालत में दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्द्रो का खेड़ा गांव में आज सुखदेव माली के सड़क किनारे स्थित बारे में पेड़ की टहनियां काटी जा रही थी। इस दौरान नजदीक स्थित विद्युत लाइन के तार पर टहनी गिर पड़ी। जिससे विद्युत पोल सड़क पर गिरा। गिरते वक्त वहां से गुजर रहे देवीलाल तेली उन्द्रो का खेड़ा निवासी का 11 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ विश्वास तेली चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।विश्वास के सिर पर गंभीर चोट आने पर उसे लहू लुहान हालात में उपचार हेतु बिजोलिया राजकीय अस्पताल लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मांडलगढ़ थाना पुलिस अधिकारियों ने व बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। विश्वास के शव को मांडलगढ़ राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगी है। जानकारी में सामने आया कि देवीलाल के दो पुत्रों में से विश्वास छोटा पुत्र था। जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्द्रो का खेड़ा में कक्षा तीन पर अध्यनरत था ।शीतकालीन अवकाश के चलते वह आज घर पर ही था। जो खेलते समय सड़क से गुजर रहा था ।वहीं पर विद्युत पोल की चपेट में आने से जख्मी हालत में दर्दनाक मौत हुई। जिससे पूरे ग्राम उन्द्रो का खेड़ा क्षेत्र में शौक के लहर छा गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। हर किसी की आंखों में आंसू छलकता नजर आया।