सिणधरी । स्मार्ट हलचल/पुलिस थाना सिणधरी ग्राम सड़ा सरहद में खनन माफियाओं द्वारा लूणी नदी से अवैध बजरी खनन करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई, खनन माफिया चूनाराम उर्फ चुनीलाल को पुलिस की भनक लगने पर मौके पर बजरी भरी हुई ट्रोली छोड़कर टेªक्टर लेकर फरार हो गया। जिस पर ट्रोली में भरी हुई अवैध चोरी की बजरी बरामद की जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर अवैध बजरी खनन व बजरी चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाकर खनन माफिया चूनाराम उर्फ चूनीलाल की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सड़ा में अवैध बजरी से भरी एक टेªेक्टर ट्रोली को जब्त किया गया है। अवैध बजरी खनन/परिवहन के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।