Homeअजमेरब्यावर के पिपलाज टोल के पास डंपर ने बाइक को कुचला, तेज...

ब्यावर के पिपलाज टोल के पास डंपर ने बाइक को कुचला, तेज रफ्तार और लापरवाही से चला डंपर, बाइक डंपर के नीचे घुसी, क्रेन से निकाला गया

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल|ब्यावर शहर के अजमेर रोड स्थित पिपलाज टोल के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पत्थरों से भरे डंपर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के नीचे घुस गई।हादसे के समय बाइक पर अजीत काठात, आमना और सुगना सवार थे। टक्कर लगते ही तीनों बाइक से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

सूचना मिलते ही क्रेन की सहायता से डंपर को ऊपर उठाया गया, जिसके बाद बाइक और घायलों को बाहर निकाला जा सका। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर डंपर चालक आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हैं। ओवरस्पीडिंग के कारण यहां हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES