Homeअजमेरदलितों व पिछड़ों को शिक्षा देकर इतिहास में एक नया नाम रचा-गहलोत

दलितों व पिछड़ों को शिक्षा देकर इतिहास में एक नया नाम रचा-गहलोत

माता सावित्री बाई फुले की 178 वी पुण्यतिथि मनाई

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल/पुष्कर/ अजमेर/ तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्री बाई फूले सर्किल विकास समिति के तत्वावधान में माता सावित्री बाई फुले की 178 वी पुण्यतिथि राष्ट्रीय स्मारक नागौर रोड पुष्कर पर पुष्पहार चढ़ा कर सामाजिक भेदभाव के संकल्प के साथ मनाई गई ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया कि सावित्रीबाई फुले शिक्षिका के अलावा महान समाजसेवीका भी थी । इन्होंने दलितों व पिछड़ों को शिक्षा देकर इतिहास में एक नया नाम रचा ,आज हम सब पूरे देश के सभी जातियों के लोग इनको आज श्रद्धा से पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान कार्यों को याद कर रहे है ।
माता सावित्री बाई फुले ने प्रथम महिला शिक्षा अध्ययन हेतु महिलाओं के लिए प्रथम विद्यालय की स्थापना की ।
सत्यनारायण भाटी प्रत्याशी अखिल भारतीय माली सेवा सदन संस्थान ने कहा कि जिस समय छुआछूत चरम सीमा पर था ।तब दलितों को स्कूलों में पढ़ने के लिए दाखिला नहीं मिलता था ।तब सावित्री बाई फुले ने विद्यालय खोलकर गरीबों व दलितों को निशुल्क शिक्षा देकर सभी वर्ग को शिक्षित कर समाज मे अपनी छाप छोड़ी ।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में रूपचंद मारोठिया चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक,
ताराचंद भाटी अध्यक्ष मालियान नवयुवक मंडल के नेतृत्व में युवाओं ने साफ सफाई कर पेड़ पौधों को सींच कर स्वच्छ और हरा पुष्कर अभियान में सहयोग किया ।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में सुखदेव मारोठिया,सूरज दगदी, राहुल उबाना,सीताराम छात्रावला,मांगीलाल अजमेरा,सावित्री भाटी,मगणीराम,अशोक पालरिया,अरुण सत्रावला,घनश्याम भाटी,शंकर चौहान, मदनलाल चौहान, घीसूलाल तंवर, स्वरूपानंद अजमेरा, प्रेमचंद दगदी,मुकेश फुलवारी, अशोक साहू, पप्पू लाल अजमेरा, भागचंद सांखला, सुरेश उबाना, भगवती टांक, चंद्रप्रकाश सैनी, पूनमचंद तुण्दवाल, नंदूकिशोर कुँवाल, प्रियांशु गढ़वाल,तिलोक पालरिया,राधे श्याम इंदौरा,महेन्द्र अजमेरा, खेमचंद उबाना इत्यादि के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और पुण्यतिथि मनाई गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES