Education Minister of Rajasthan
राजस्थान में भजनलाल सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने दुराचारी शिक्षकों को दो टूक चेतावनी दी है। निलम्बन के साथ सस्पेंड करने और फिर सम्पतियों पर बुलडोजर चलवाने की चेतावनी दी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि “दुराचारी शिक्षकों के लिए मुझे फांसी भी चढ़ना पड़े तो चढ़ जाउंगा,लेकिन किसी को छोड़ूंगा नहीं।”
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का आचरण गलत है उन्हें ना केवल सस्पेंड किया जाएगा बल्कि उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. साथ ही उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. शिक्षा मंत्री के इस बयान से प्रदेश के शिक्षकों में खलबली मच गई है.
मंत्री ने कहा की राजस्थान के स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। अकबर ने महाराणा प्रताप के साथ युद्ध किया। दोनो में से कोई तो देश का खलनायक होगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ने वाले महाराणा प्रताप की जगह व्यभिचारी, देश का आक्रांता अकबर, कैसे महान हो सकता है। ये इतिहास गलत है। ये लोग शिवाजी महाराज को पहाड़ी चूहा बोलते है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा करेंगे, जहां आवश्यकता होगी वहा सुधार किया जायेगा ।