सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को दो बेटियों ने जन्म लिया, जिसका परिजनों ने सीता नाम रखा । सोमवार सुबह सवाईपुर कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सुबह के समय ड़साणिया का खेड़ा निवासी दुर्गा पत्नी रामलाल जाट व आशा पत्नी लहरु जाट ने बेटी को जन्म दिया, दुर्गा व आशा का कहना है कि सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और हमारे घर में बेटी के रूप में खुशी आई, हमारे घर में राम जी के साथ सीता आ गई, दोनों बच्चियों का नाम सीता रखा गया ||