नगर पालिका नहीं कर पा रही वैकल्पिक व्यवस्था
रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/गंगापुर प्रदेश भर में चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल का असर गंगापुर शहर में भी स्पष्ट रूप से देखने को मिलने लगा है जगह-जगह कचरे के ढेर जमा हो गए हैं बरसात की सीजन होने के कारण अनेक स्थानों पर नाले चौक हो गए हैं जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस बैनर तले चल रही हड़ताल के संबंध में गंगापुर नगर अध्यक्ष संदीप टांक ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी प्रदेश संगठन के सहयोग में है और भर्ती संबंधी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है इसके संबंध में प्रदेश स्तर से जो भी निर्णय होगा वही माना जाएगा दूसरी तरफ नगरपालिका गंगापुर अब तक सफाई संबंधी अन्य विकल्प खोजने में असफल रही है जबकि अन्य शहरों में ठेके पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया रहा है संगठन के गंगापुर नगर उपाध्यक्ष रमेश टांक, नगर महामंत्री रवि कुमार, हीरालाल , हीरालाल लाहौर ,सूर्य प्रकाश ,संजय , सोनू टाक ,विशाल, आकाश, राहुल ओर महिलाए समेत सभी सफाई कर्मी धरने पर रहे