नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया
प्राचार्य के इस्तीफे की मांग
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/ स्मार्ट हलचल|अजमेर संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार बेहरवाल द्वारा दो दिन पूर्व पाकिस्तान को ‘बड़ा भाई’ बताए जाने के कथित बयान को लेकर मंगलवार को अजमेर में तीखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनके इस्तीफे की मांग की।
प्राचार्य का पुतला फांसी पर लटकाकर जलाया
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटकाया और बाद में आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा ने कहा कि किसी शैक्षणिक संस्था के प्रमुख द्वारा इस प्रकार का बयान देश की भावनाओं को आहत करने वाला और राष्ट्रहित के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे व्यक्ति को प्राचार्य पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि जिस प्राचार्य की विचारधारा पाकिस्तान को लेकर इस तरह की है, उसे तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह के बयान छात्रों में गलत संदेश फैलाते हैं और शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।
पुलिस रही तैनात, स्थिति नियंत्रित
प्रदर्शन को देखते हुए महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम लगाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और यातायात सुचारू कराया गया।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्राचार्य के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं प्रशासनिक स्तर पर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल इस मामले में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।













