Homeभीलवाड़ाएक करोड़ 57 लाख की लागत से रायपुर श्री कृष्ण गौशाला में...

एक करोड़ 57 लाख की लागत से रायपुर श्री कृष्ण गौशाला में बनेगी नंदी शाला

किशन खटीक

रायपुर 28 अप्रैल, श्री कृष्ण गौशाला की बैठक हरिओम कोम्पलेक्स सगरेव मार्ग पर हुई। अध्यक्षता श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष संत मदनमोहनदास महाराज ने की। गौशाला व्यवस्थापक ओमप्रकाश दाधीच ने गौशाला की आवश्यकताओं एवं भौतिक विकास की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया जिस पर राज्य सरकार द्वारा नंदी शाला के रूप में एक करोड़ 57 लाख रुपए में होने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की। नंदी शाला के निर्माण हेतु सर्वसम्मति से अलग-अलग समितियां बनाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इस प्रकार की सब ने भावना प्रकट की। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अहमदाबाद के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चल रहे खाते को बंद किया गया। भीलवाड़ा का खाता बंद होना शेष है जो आगामी दिनों में शीघ्र बंद कर दिया जाएगा। गौशाला की नकारा सामग्री का निस्तारण करने के लिए शांतिलाल सुथार के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया जो अतिशीघ्र नाकारा सामग्रियों का निस्तारण करेगी। गायों की नस्ल सुधार हेतु गुणवत्तापूर्ण हरा चारा, खाखला, सूखा चारा, जौ दलिया, गुड आदि पर भी सदन की सहमति ली गई। गौशाला की स्वच्छता एवं सुंदरता के लिए प्रतिदिन समय पर सफाई पर भी विचार विमर्श हुआ। हर महीने अनिवार्यतः बैठक हो जिसमें गौशाला संचालन पर विचार विमर्श चले इस पर सबने सहमति प्रदान की। भौतिक विकास के तहत गोपालक निवास स्थल एवं एक मंदिर निर्माण पर भी भामाशाहों को प्रेरित करने का प्रस्ताव लिया गया। श्री कृष्ण गौशाला समिति में युवाओं की भागीदारी अधिक हो इस हेतु सब ने सहमति दी।बैठक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भामाशाह ओमप्रकाश झंवर, शांतिलाल सुथार, सुभाषचंद्र झंवर,भगवानस्वरूप मूंदड़ा,रमेशचंद्र वैष्णव, दिनेशचंद्र झंवर,दिनेशचंद्र शर्मा, शिवलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम काबरा सहित अन्य उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES