भीलवाड़ा । जिले की गुलाबपूरा पुलिस ने दो तस्करो को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही एक कार भी जप्त की है । थानाप्रभारी पूरणमल के अनुसार मंगलवार दोपहर में नाकाबंदी के दौरान एक मारुति कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली जिसमे 1 किलो अवैध अफीम बरामद हुई । कार और मादक पदार्थ को पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही प्रेम चौधरी निवासी बहाला थाना नाचना जिला जैसलमेर और गणेश कुमार जाट निवासी दलानाड़ा नागड़दा थाना शिव जिला बाडमेर को गिरफ्तार कर एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया ।