सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के जीवा का खेड़ा गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य करते समय टंकी से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, कल बुधवार को परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जीवा का खेड़ा गांव में चंबल परियोजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें आज दोपहर बाद निर्माण कार्य करते समय एक मजदूर टंकी से नीचे गिर गया, जिसे वह गंभीर रूप घायल हो गया, घायल मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मदन सिंह पुत्र प्रेम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी डिंगा का बाडिया हनुतिया थाना मसूदा की मौत हो गई, निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा सावधानी नहीं बरतने के चलते युवक की जान गई, मृतक के परिजनों के आने के बाद कल बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जानकारी के अनुसार मृतक मदन सिंह के पिता की लगभग 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई महाराष्ट्र में कुएं खुदाई का काम करता है ।।