Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएक सप्ताह में किसानों की ई के वाई सी पूर्ण करावे,EKYC of...

एक सप्ताह में किसानों की ई के वाई सी पूर्ण करावे,EKYC of farmers complete

EKYC of farmers complete

स्मार्ट हलचल/ रणवीर सिंह चौहान

भवानी मंडी/
भवानीमंडी उपखंड क्षेत्र भवानी मंडी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों में से 3000 के लगभग किसान ऐसे हैं जिनकी ई के वाई सी अभी भी बाकी है, ई के वाई सी पूर्ण नहीं होने के कारण किसानों का भुगतान अटका हुआ है, इसको जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लिए जाने पर भवानीमंडी उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक आयोजित कर शेष रहे कृषकों की ई के वाई सी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करवाने हेतु सख्त निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर-अंदर ई के वाई सी का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित कर्मचारी अपने विरुद्ध कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उपखंड अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि उपखंड क्षेत्र भवानीमंडी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों की ई के वाइ सी का कार्य पूर्ण करने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियों को विलेज नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है किंतु उनके द्वारा काम में प्रगति नहीं लाने के कारण जिला कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है, इसीलिए उनकी मीटिंग रखी जाकर समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। तथा तहसीलदार व विकास अधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट ग्रुप में साझा करने हेतु निर्देशित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES