Homeराजस्थानजयपुरडीजे में फसकर टूटी विद्युत सर्विस लाइन बड़ा हादसा टला

डीजे में फसकर टूटी विद्युत सर्विस लाइन बड़ा हादसा टला

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा शहर के व्यस्ततम चौराहे पर मंगलवार शाम को राम रघुनाथ मंदिर के बाहर लगे विद्युत पोल पर से आ रही सर्विस लाइन डीजे में फस कर टूट गई। पावर सप्लाई वाली केबल बीच में से टूट कर डीजे पर पड़ गई। करंट वायर टच नहीं होने से एवं डीजे के ऊपर प्लास्टिक पाल होने से डीजे में करंट फैलने से बच गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को मोबाइल से संपर्क किया लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। डीजे वाले को भी विवाह में जाने की जल्दी होने से खतरे से खेलते हुए लापरवाही बरतते हुए डीजे पर चढ़कर विद्युत केवल को रस्सी के सहारे विद्युत पोल पर बांधकर रवाना हो गया। बुधवार सुबह तक विद्युत केबल पोल के ऊपर डोरी के सारे विद्युत पोल से लटकी हुई थी। गौरतलब है की जब शहर में विद्युत पोल लगे थे पोलो की ऊंचाई काफी थी पर धीरे-धीरे रोड ऊंचे होने से व समय अनुसार पोल पर विद्युत तारों का मक्कड जाल होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। पिछले वर्ष भी एक डीजे में फसकर न्यू मार्केट में विद्युत तार टूट कर बाजार में गिर गया था। जिससे अफरा तफरी मच गई थी। पर विद्युत विभाग से तारों को जोड़कर इति श्री कर ली थी। न्यू मार्केट अध्यक्ष रमेश जांगिड़ व शहर वासियों ने विद्युत विभाग से तारों को ऊंचा करने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES