कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने विद्युत के क्षेत्र में उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण में भिन्न-भिन्न प्रक्रियाओं एवं मॉडल के नाम पर किये जा रहे अनाधुंध निजीकरण पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को कठूमर स्थित सहायक अभियंता विद्युत निगम को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया कि वितरण के क्षेत्र में तीनों डिस्कॉम में वर्तमान में अधिकतर कार्य आउटसोर्स, एफआरटी, ठेके व सीएलआरसी इत्यादि नामों से निजि भागीदारी द्वारा करवाये जा रहे हैं। अब एचएएम मॉडल के तहत 33/11 केवी ग्रिड के फीडर सेविगेशन व सोलराईजेशन के नाम पर आउटर्सर्स कर निजी हाथों में दिया जा रहा है, जो कि ग्रिड सैफ्टी कोड़ का सीधा-सीधा उल्लंघन है। इसके कारण एचएएम मॉडल के तहत 33/11 केवी ग्रिड निजी हाथों में देने से राज्य व देश की सामरिक सुरक्षा को किसानों, जनता के आन्दोलन, प्रदर्शनी एवं युद्ध के समय में खत्तरा उत्पन्न हो सकता है और राज्य के ऊर्जा ,के दोर में स्थाई रोजगार के अवसर लगभग खत्म जायेगे जिससे राज्य में शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं की ऊर्जा के क्षेत्र में स्थाई रोजगार की उम्मीदे धूमिल हो जायेगी।
ज्ञापन देते समय मोनू शर्मा, नीतेश अवस्थी, पंकज चौधरी, सोनू चौधरी, गंभीर चौधरी, मोहन बिहारी, गब्बर सिंह आदि मौजूद थे।