Homeभीलवाड़ाई -मित्र संचालक पर हमले का विरोध सोंपा ज्ञापन

ई -मित्र संचालक पर हमले का विरोध सोंपा ज्ञापन

राजेश शर्मा धनोप।
फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र के ई-मित्र संचालक व बैंक बीसी संचालकों ने सोमवार को फूलिया कला उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। हरिपुरा चौराहे पर 25 जनवरी को ई-मित्र संचालक व बैंक मित्र संचालित कियोस्क प्रकाश वैष्णव पर असामाजिक तत्वों द्वारा करीबन 8 बजे के आस-पास लूट की नियत से आत्मघाती हमला किया गया। जिससे संचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया और ईलाज हेतु उदयपुर रैफर किया गया। जिसका इलाज जारी है। जिला में संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क को सुरक्षा प्रदान की जाये और उक्त घटना कारित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने व ई-मित्र संचालक को न्याय दिलावे। जिला ई-मित्र संगठन उक्त घटना की निंदा करता और मांग करता कि उक्त घटना कारित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जावे। साथ ही ई-मित्र संगठन से भी मांग करता कि पीडित ई-मित्र संचालक को सरकार द्वारा पांच लाख रूपयें राशि मुआवजा दिलवाया जाये। यदि पीडित परिवार को 2 दिन में न्याय नहीं मिला और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं पीडित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो जिले के सम्पूर्ण ई-मित्र संचालकों द्वारा 29 जनवरी सोमवार से अनिश्चित कालीन ई- मित्र दुकाने एवं बैंक बीसी बन्द रखते हुए धरना प्रदर्शन करेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान ई-मित्र जिलाध्यक्ष सीताराम कुमावत, दुर्गा लाल माली, शोभाराम कीर, रघुवीर प्रजापत, शिवराज कीर, रंगलाल बलाई, दीपक सेन, राजेंद्र वैष्णव, रोडू लाल साधु, शैतान तेली, सावर लाल, कैलाश कीर, धर्मपाल सिंह, चेतन नाथ, पिंटू बैरवा, शोभाग गुर्जर, सांवर लाल माली, हनुमान, अमित पारीक, पप्पू लाल जाट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES