किशन खटीक
रायपुर 29 जनवरी । उपखंड क्षेत्र के ई मित्र संचालकों ने सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भीलवाडा जिले की मांडल तहसील के हरिपुरा चौराहे पर ई-मित्र संचालक और बैंक मित्र संचालित कियोस्क प्रकाश वैष्णव पर असामाजिक तत्वों ने शाम 8 बजे लूट की नीयत से बंदूक से फायरिंग कर हमला किया। जिसमें संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया। जहा हालत नाजुक होने से मांग में कहा की घायल प्रकाश को उचित मुआवजा दिया जाए एवम जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक जिलेभर के ई मित्र अनिश्चित कालीन अपने कियोस्क बंद रख प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ज्ञापन में तहसील संयोजक विशाल वैष्णव, गणपत बैरवा, ज्ञानमल गुर्जर, दिनेश सालवी, हेमराज कुमावत, रईस मोहम्मद, राहुल भाटी, राजू नाथ, रवि मूंदड़ा, जीवराज कुम्हार, हिम्मत खटीक, श्रवण बैरवा, शिवराज गुर्जर सहित सैकड़ों ई मित्र संचालक मोजूद थे।