Homeभीलवाड़ाई मित्र संचालक को गोली मारने से उपजा तनाव, ग्रामीण और व्यापारियों...

ई मित्र संचालक को गोली मारने से उपजा तनाव, ग्रामीण और व्यापारियों ने किया बाजार बंद धरने पर बैठे

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । हरिपुरा चौराहा के एक ई-मित्र संचालक को गोली मारने की घटना के दूसरे दिन भी इलाके में दहशत का माहौल रहा । पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आमजन में गुस्सा है। क्षेत्रीय व्यापारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर बाजार बंद कर दिए । वहीं ग्रामीणों के साथ व्यापारी भी धरने पर बैठ गये। पुलिस के आला अधिकारियों ने 24 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी करने, चौकी पर स्टॉफ बढ़ाने, पुराना स्टॉफ हटाने, शराब ठेके को स्थानांतरित करने और सीसी टीवी कैमरे लगवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया, लेकिन बाजार नहीं खोले । कहा जा रहा है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती बाजार बंद रहेंगे।बता दें कि सिरडिय़ास निवासी प्रकाश वैष्णव गुरुवार रात हरिपुरा चौराहे पर स्थित अपनी ई-मित्र की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक पल्सर बाइक से आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने उससे रुपए मांगे रुपए नही देने कर बदमाशो ने वैष्णव को गोली मार दी। गोली प्रकाश के चहेरे (ठोड़ी) पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रकाश का उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।  फायरिंग की इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी क्षेत्रीय लोगों में दहशत बनी हुई रही । ग्रामीणों के साथ ही व्यापारियों ने बाजार बंद और धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया। इसके बाद सुबह ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये। ओवरब्रिज के नजदीक ग्रामीण और व्यापारी धरने पर बैठ गये।  लोग, हमलावरों की गिरफ्तारी करने, क्षेत्र में सीसी टीवी लगवाने और हरिपुरा चौकी पर पुलिस जाब्ता बढ़ाने की मांग पर अड़ गये। बंद की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और व्यापारियों से बातचीत की। सिरडियास के सरपंच पति देबीलाल गुर्जर ने बताया कि डीएसपी योगेश शर्मा ने ग्रामीणों से दो घंटे की समझाइश के बाद आश्वासन दिया कि 24 घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं चौकी पर तैनात पुराने स्टॉफ को बदलकर नया लगाने व स्टॉफ बढ़ाने, मुख्य मार्ग पर स्थित शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करवाने और सीसी टीवी कैमरे लगवाने का भी आश्वासन दिया। इस पर सहमति बनने पर ग्रामीणों ने धरना तो समाप्त कर दिया, लेकिन बाजार नहीं खोलें। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे बाजार नहीं खोंलेगें। उधर, स्थिति को देखते हुये हरिपुरा चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

अहमदाबाद से बुलाई डॉक्टर्स की टीम

सरपंच पति गुर्जर ने प्रकाश के परिजनों के हवाले से बताया कि शुक्रवार दोपहर तक प्रकाश के गले में फंसी गोली नहीं निकाली जा सकी। उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया । वहीं गोली निकालने के लिए अहमदाबाद से डॉक्टर्स की टीम बुलाई गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES