Homeभीलवाड़ागणतंत्र दिवस पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,एसडीएम ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,एसडीएम ने फहराया तिरंगा

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सुशील सैनी ने झंडा फहराया।स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया।एसडीएम नें परेड का निरीक्षण किया एवं अपनें उद्बोधन में सभी नगर वासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए देश में 26 जनवरी को कानून व्यवस्था लागु होने के महत्व के बारें में लोगों को जानकारी दी साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग की अपील कीlनगर पालिका में आए सभी स्कूली छात्र-छात्राओं नें देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में तहसीलदार विपिन चौधरी,अध्यक्ष रेखा परिहार,पीईईओ उषा हल्दानिया,सीमा लुहार,थाना अधिकारी भंवरलाल चौधरी,एक्स आर्मी महावीर सिंह,जेईएन मनीष श्रीवास्तव एवं पार्षदगण आदि अतिथि मंचासिन रहे।राजकीय एवं गैर राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कस्बे के एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा झंडा फहराया गया।स्कूल प्रबंधक अल्लाउद्दीन मंसुरी ने बताया की गणतंत्र दिवस हमीरगढ़ कस्बे के एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में अध्यक्ष ने सुबह 9 बजे ध्वजा रोहण किया एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्टगान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुतियां दी गई।विद्यालय में सभी अथितियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन शैतान लाल प्रजापत ने किया।इस मौके पर समाजसेवी आज़ाद नीलगर,संस्था प्रधान रेहाना बानू,पार्षद रतनी खटीक,भगवती लाल खटीक,पार्षद लोकेश जाट,शंकर लाल जाट,भैरू लाल प्रजापत,गोपाल प्रजापत,फरीद मंसुरी,ओम सिंह,पूरण मल खटीक,विष्णु खटीक,जगदीश खटीक,कालू लाल,कपिल घावरी,सत्यनारायण प्रजापत आदि सहित कई प्रबुद्धजन एवं महिलाए बच्चे उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES