भगवानपुरा 28 फरवरी ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती हरिपुरा चौराहे पर आए दिन हो रही गोलीबारी, चोरी एवं अन्य वारदातों को लेकर ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश है l प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुरा चौराहे पर मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमित्र की दुकान पर दिनदहाड़े शटर खोलकर उसमें से नगदी चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, दुकान के ईमित्र संचालक प्रभु लाल मेघवंशी ने बताया कि मंगलवार को वह प्रातः 11:30 बजे अपनी दुकान का शटर नीचे कर आवश्यक कार्य से भीलवाड़ा चला गया था जो शाम को वापस आकर दुकान का ताला लगाकर घर चला गया l वहीं दूसरे दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखी हुई 50000 रु की नगदी में से नगद रुपए 20000 गायब मिले बाद में उन्होंने चोरी की सूचना हरिपुरा चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी एवं मांडल पुलिस थाना को दी, इधर चोरी की समस्त कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसमे चोर दो-तीन बार दुकान में घूम कर दुकान के सारे गल्लो को चेक कर पानी भी पी रहा है व अंत मे जाते समय नगदी वाले गल्ले में से 20000 की राशि को लेकर शटर ऊंचा कर फरार हो गया l यह घटना मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है ग्रामीणों ने आए दिन होने वाली इस प्रकार की चोरियों से रोष प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से इस प्रकार की वारदात करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कार्यवाही करने की मांग की है l