Homeभीलवाड़ाई मित्र संचालक पर हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की...

ई मित्र संचालक पर हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग, वैष्णव बैरागी समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

करेड़ा:- मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे पर 25 जनवरी साम को ई-मित्र संचालक प्रकाश वैष्णव पर दुकान में घुसकर गोली मार कर घायल करने की घटना को लेकर क्षेत्र की वैष्णव बेरागी समाज मे रोष है। जिसको लेकर सोमवार को अखिलभारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के बेनर तले वैष्णव बैरागी समाज द्वारा उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी

के सहायक बृजेश गुर्जर को मुख्यमंत्री एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि मांडल क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे पर सीडीयास निवासी प्रकाश पिता भैरू दास वैष्णव ई-मित्र की दुकान चलाता है। जीसके ऊपर 25 जनवरी शाम करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर अज्ञात तीन बदमाशों ने गोली चला दी। जिसमें प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पहले भीलवाड़ा फिर उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की गई। वैष्णव बैरागी समाज ने मांग की है कि अगर 5 दिन में आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं की तो इसके बाद वैष्णव बैरागी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के जिलाध्यक्ष जमना दास वैष्णव, जिला महामंत्री महावीर वैष्णव, करेड़ा तहसील अध्यक्ष भेरुदास वैष्णव बैरागी संस्था जूना मंदारिया मंडल अध्यक्ष बालू दास वैष्णव, शंकर दास, धर्मदास, राजू वैष्णव रमेश चंद्र वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, जगदीश दास, गोपाल वैष्णव, लादू दास, मुकेश वैष्णव, भरत वैष्णव, जीतू वैष्णव, प्रहलाद वैष्णव,किशन वैष्णव, भवँर दास सहित कई समाजजन मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES