आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, मुआवजा दिलाने की मांग
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)भीलवाडा जिले में माण्डल तहसील के हरिपुरा चौराहे पर एक ई-मित्र संचालक प्रकाश वैष्णव को गोली मारने मामले को लेकर शाहपुरा जिले के ई-मित्र संचालकों ने आज शाहपुरा एडीशनल SP किशोरी लाल को ज्ञापन सौप कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पीड़ित को सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग की।
ज्ञात रहे कि 25 जनवरी को ई मित्र संचालक को गोली मारी गई जिसके आरोपी अभी तक गिरफ्तार नही होने पर ई मित्र संचालको में भारी रोष है।
ज्ञापन देने आए संचालकों ने ज्ञापन में बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो शाहपुरा जिले के सम्पूर्ण ई-मित्र संचालकों द्वारा अनिश्चित कालीन ई- मित्र दुकाने एवं बैंक बीसी बन्द रखेगें और धरना प्रदर्शन करेगें ज्ञापन देते समय सीताराम बैरवा, राजेंद्र लक्षकार रामप्रसाद धाकड़ ,नरेश व्यास,अशोक शर्मा अभिषेक शर्मा विनोद माली रामकरण कुमावत, कमलेश मुंडेतिया भागचंद खारोल,इमरान खान,देवराज पाराशर,राहुल एन, राजेश गगरानी सतीश नोलखा, चेतन कोली, राजू मंसूरी,मोइनुदीन डायर, भगवत लाल,शांति लाल बैरवा,सूर्यप्रकाश रेगर, ओमप्रकाश बेरवा, मोहम्मद अली,रामचरण लोदा सहित जिले ओर तहसील के समस्त ई मित्र कियोस्क उपस्थित रहे।