ईआरसीपी परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन ईसरदा बांध डुब क्षेत्र के किसान आन्दोलन की राह पर
किसान महापंचायत का नेतृत्व किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट करेंगे
राजाराम लालावत
टोंक। स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के बनेठा उप तहसील मुख्यालय तेजाजी चौक पर 23 जनवरी को किसानों की महा पंचायत होगी। जिसमें सिंचित भूमि को असिंचित भूमि मानकर अवाप्ति की कार्यवाही एवं परिसम्पतियों का भी सही आकलन नहीं करने सहित कई मुद्दों पर ईसरदा बांध डुब क्षेत्र के किसानों का 23 जनवरी 2024 को तेजाजी चौक में आन्दोलन शुरू होगा। आन्दोलन में प्रथम चरण के 12 गांवों के किसान एकत्रित करने के लिए सभी गांवों में माईक से अधिक से अधिक किसानों को पहुंचने के लिए एलाउंस मेन्ट किया गया है। ईसरदा बांध डुब क्षेत्र के अध्यक्ष जमनालाल माली ने जानकारी दी 5 जनवरी को ईसरदा बांध क्षेत्र के किसानों ने किसान महापंचायत की थी जिसके बाद जिला कलेक्टर टोंक द्वारा बैठक आयोजित रखीं गई थीं जो अचानक रद्द कर दीं थी। परंतु सरकार द्वारा नोटिस नहीं लेने के कारण ईसरदा बांध का घेराव करने का भी हों सकता है फेसला जो किसान तेजाजी चौक ईसरदा बांध पर कूच करेंगे यह जानकारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी
युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत ने दी।