Homeभीलवाड़ाईआरसीपी में शामिल किया जाए भीलवाड़ा, स्मॉर्ट सिटी परियोजना का भी मिले...

ईआरसीपी में शामिल किया जाए भीलवाड़ा, स्मॉर्ट सिटी परियोजना का भी मिले लाभ

भीलवाड़ा शहर में बने आरओबी व ओवरब्रिज, नए जीएसएस स्थापना के साथ भूमिगत हो बिजली लाइन

विधायक अशोक कोठारी ने राज्य सरकार को सौंपे भीलवाड़ा के विकास के लिए अहम प्रस्ताव

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में जुलाई में पेश होने वाले राजस्थान के बजट में भीलवाड़ा शहर के विकास की दृष्टि से अहम प्रस्ताव राजस्थान सरकार को सौंपे हैं। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी को सौंपे इन प्रस्तावों को भीलवाड़ा के र्स्वांगीण विकास की दृष्टि से तैयार किया गया है। इनमें भीलवाड़ा शहर के सौन्दर्यकरण, ईआरसीपी योजना में भीलवाड़ा शहर को शामिल करने, शहर में ओवरब्रिज व आरओबी निर्माण कराने, भीलवाड़ा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने ओर भीलवाड़ा में भूमिगत बिजली लाइन बिछाने से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। विधायक कोठारी ने प्रस्ताव के माध्यम से आगामी बजट में औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा को राजस्थान स्मॉर्ट सिटी परियोजना में शामिल करने का आग्रह किया है। इसमें शामिल करने से राज्य के प्रमुख औद्योगिक शहर में सौन्दर्यकरण की दृष्टि से अहम कार्य हो सकेंगे।

विधायक कोठारी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) में शामिल किए गए राजस्थान के 13 जिलों के साथ जलसंकटग्रस्त भीलवाड़ा शहर को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल हब होने के साथ देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले भीलवाड़ा में सतत औद्योगिक विकास जारी रखने के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता आवश्यक है। जिले के प्रमुख बांधो के जलस्तर में निरन्तर गिरावट आने से उद्योगों को पानी की आपूर्ति निरन्तर कम हो रही है ओर इससे औद्योगिक पलायन के हालात बनने से राजस्व में भी गिरावट हो रही है। एशिया के मैनेचस्टर कहलाने वाले भीलवाड़ा को ईआरसीपी में शामिल करने पर उद्योगों के समक्ष जलसंकट की समस्या का निवारण हो सकता है। विधायक अशोक कोठारी ने तेजी से विकसित हो रहे भीलवाड़ा शहर में निरन्तर बढ़ रही आबादी व बढ़ते यातायात दबाव के दृष्टिगत पुरानी अजमेर पुलिया को चौड़ा करवाने का आग्रह किया है ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। खडेश्वर महाराज मंदिर से रामधाम तक रोड को एलिवेटिड करवाने का भी प्रस्ताव दिया है। भीलवाड़ा में रेलवे फाटक पर यातायात आए दिन बाधित रहने की समस्या का समाधान करने के लिए तीन नए ओवरब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव दिया है। औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में निरन्तर बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने के लक्ष्य से उद्योगों के लिए चार नए 132/33 केवी जीएसएस की स्थापना करने की मांग की है। भीलवाड़ा शहर में भी निरन्तर सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए चार नए 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। विधायक कोठारी ने भीलवाड़ा शहर में घनी बसावट के चलते बिजली लाइनों के कारण किसी प्रकार के हादसे की आशंका को रोकने के लिए सम्पूर्ण विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES