सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की जल्द मेडिकल कालेज के स्थापना की कार्रवाई कराने की मांग
कमल सिंह लोधा
गुना- स्मार्ट हलचल/केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव में अपने रिकॉर्ड जीत के बाद अपने क्षेत्र के विकास के लिए अत्यधिक संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना लोकसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व सम्बंधित विभाग के मंत्रियों को पत्र लिखकर विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द करवाने की माँग की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण गुना में मेडिकल कालेज स्थापना के लिए जल्द कारवाई की माँग की है । इसके साथ ही गुना जिले अस्पताल को मरीज़ों की भीड़ देखते हुए 400 बेड से 600 बेड करने की माँग की है। मांगों में मुख्यमंत्री मोहन यादव को गुना में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए शीघ्र कारवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री गुना के जिला अस्पताल में बेड संख्या की बढ़ोत्तरी, नए डॉक्टर व स्टाफ़ एवं मूलभूत सुविधा प्रदान की मांग की।