लाईन मेन्टिनेन्स कार्य होने से शनिवार व रविवार को बिजली बंद रहेगी
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल । जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस जालमपुरा लाईन पर आवश्यक मेन्टिनेन्स कार्य होने से शनिवार व रविवार को जहाजपुर उपखंड (ग्रामीण) के अधीनस्थ 33/11 केवी जीएसएस खजूरी , पीपलूंद , धौड़, पंडेर, व टिटौडी, से संबंधित सभी फिडरो पर दिनांक 29.06.2024 व 30.06.2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।