Excise rules are being violated openly in Lucknow
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow)में आबकारी नियमों की अवहेलना खुलेआम हो रही है। भूसा मंडी, ऐशबाग, में अवैध रूप से शराब बिक्री( Illegal liquor sales ) का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। सरकारी देसी शराब ठेके से प्रातः 10:00 बजे से पहले ठेके के अंदर शराब पिलाई जा रही है और रात्रि 10:00 बजे के बाद शराब की बिक्री चोरी-छिपे जारी है, जो कि सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश आबकारी नियमावली का उल्लंघन है।
नियमों का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश आबकारी नियमों के अनुसार शराब की बिक्री केवल निर्धारित समयावधि के भीतर ही की जा सकती है। लेकिन कई क्षेत्रों में सुबह 5:00 बजे से ही शराब बिक्री शुरू हो जाती है और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहता है। आबकारी विभाग द्वारा चेतावनी भी दी गई फिर भी अवैध रूप से शराब बिकनी रुक नहीं रही है।
स्थानीय जनता में आक्रोश
इन घटनाओं से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।