Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबनेठिया तालाब पाल पर मरम्मत कार्य में लापरवाही , ग्रामीणों ने जताया...

बनेठिया तालाब पाल पर मरम्मत कार्य में लापरवाही , ग्रामीणों ने जताया विरोध घटिया निर्माण कार्य का आरोप


बनेठिया तालाब पाल पर मरम्मत कार्य में लापरवाही ,Negligence in Banethia pond repair work


ग्रामीणों ने जताया विरोध घटिया निर्माण कार्य का आरोप

0.70करोड की स्वीकृत राशि से चल रहा बनेठिया तालाब का मरम्मत कार्य

बूढादीत/स्मार्ट हलचल/वर्षो से अनदेखी और दुर्दशा का शिकार हो रहे क्षेत्र के प्राचीन तालाबों का लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला की ओर से करोडों रुपए की लागत से विकास और जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। जिनके कार्यो का उन्होंने 10 मार्च 2024 रविवार को वर्चुअल शिलान्यास किया था । मामला बनेठिया प्राचीन तालाब का है जहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रयास से 0.70करोड स्वीकृत राशि से मरम्मत, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का कार्य चल रहा है,जहां पर तालाब पाल मरम्मत में घटिया निर्माण कार्य करने पर ग्रामीण वार्ड पंच प्रतिनिधि तेजराज नायक , रामचरण बैरवा, रामेश्वर बेरवा , सहित अन्य ग्रामीणों ने ठेकेदार से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की मांग की ।


वर्जन
बनेठिया तालाब पाल पर पत्थर से पाल की पिचिंग का निर्माण किया जा रहा है। तालाब में पिचिंग निर्माण में अनियमितता की गई। पिचिंग निर्माण में ठेकेदार द्वारा की गई अनियमितता से ग्रामीणों में रोष है, ऐसे कार्य से बारीश में तालाब की पाल क्षतिग्रस्त हो सकती है। पहले भी दो बार बारिश में तालाब क्षतिग्रस्त हुआ, ग्रामीणों के मकानों में पानी भरा,जान माल का खतरा हमेशा बना रहेगा ।
@ तेजराज नायक,वार्ड पंच प्रतिनिधि बनेठिया।

तालाब पाल पिचिंग निर्माण कार्य में अनियमितता की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु पाबंद किया।
@ रवि प्रताप सिंह चंदा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बनेठिया।

बनेठिया प्राचीन तालाब में मरम्मत, नवीनीकरण, जीणोद्धार का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों से मिली शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश प्रदान किया गया, ताकि तालाब पाल का सही तरीके से मरम्मत कार्य हो सके।
@ गरीमा बैरवा, जेईएन जल संसाधन विभाग, चंबल परियोजना संभाग कोटा।

बनेठिया तालाब के मरम्मत कार्य में लापरवाही करने की शिकायत आते ही मौके पर जेईएन को भेजकर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किया, यदी ठेकेदार गुणवत्ता पूर्ण कार्य में लापरवाही करता है तो विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
@ भारत रत्न गौर
अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, चंबल परियोजना संभाग कोटा।



♦ ♦ ♦



 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES