150 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, चिकित्सकों ने बताई प्रक्रिया
कोटा।स्मार्ट हलचल|आई बैंक सोसाइटी आॅफ राजस्थान द्वारा 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन एक निजि कॉलेज में किया गया, जिसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इस महान दान के लिए प्रेरित करना था। सचिव सुरेश सेडवाल ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. के.के. कांजोलिया और डॉ. महेश पंजाबी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नेत्रदान की आवश्यकता, प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉक्टरों ने तकनीकी रूप से समझाया कि किस प्रकार एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आंखें दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी दे सकती हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी जी.डी. पटेल जी,नीरजा श्रीवास्तव, अनीता , अजय गटानी जी और टेक्निशियन टिंकू ओझा उपस्थिति थे। नीरजा श्रीवास्तव का इस कार्यक्रम के आयोजन में अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नेत्रदान से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका डॉक्टरों ने संतोषजनक उत्तर दिया।