स्मार्ट हलचल मुकेश खटीक
मंगरोप।चेयरमेन फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर छिपा का आकोला हाल स्वरूपगंज निवासी शंभू लाल रेगर पिता भेरूलाल रेगर(37)घर से खाना खाकर ड्यूटी पर निकल रहा था घर से बाहर निकलते हुए चक्कर आए जिससे वह अचेत होकर गिर गया पड़ोसी वाहन किराए पर करके अचेत युवक को जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।शव को भीलवाड़ा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।शुक्रवार को ही रात करीब 11 बजे परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं मजदूर फैक्ट्री के बाहर जमा हुए जहां मृतक युवक के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे।शनिवार सुबह प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एएसआई नरपत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से समझाइस के प्रयास किये।प्रदर्शन शनिवार देर शाम तक चलता रहा।चचेरे भाई कमलेश रेगर ने बताया कि शंभू स्वरूपगंज स्थित चेयरमैन प्रोसेस में करीब 12 साल से मजदूरी कर रहा था।वह स्वरूपगंज वह शनिवर की रात करीब 7.35 बजे घर से खाना खाकर निकल रहा था घर के बाहर निकलते ही चक्कर आकर गिर गया आसपास में रहने वाले लोगों ने उसे सहारा दिया और किराए पर वाहन करके जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे तब उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार रात में ही करीब 11 बजे परिजनों एवं मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।शनिवार सुबह मजदूरों द्वारा टायर जलाकर भी प्रदर्शन किया गया।सूचना मिलने के बाद एएसआई नरपत सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों से समझाइस के प्रयास किए।फैक्ट्री प्रबंधन और छिपा का आकोला सरपंच शिवराज जाट व मजदूरों प्रतिनिधित्व कर रही कमेटी के बीच वार्ता हुई जिसपर देर शामतक मृतक युवक के आश्रित परिजनों को 5,51000 रुपए आर्थिक सहायता राशि का चेक देने पर सहमति बनी। दूसरे दिन मजदूर प्रदर्शन समाप्त करके काम पर लौटे।मृतक युवक के पत्नी के अलावा 1 लड़की 10 साल 7 साल का लड़का है माता-पिता का 2 साल पहले देहांत हो चुका है।पत्नी व बच्चे गांव छिपा का आकोला में रहते है।युवक स्वरूपगंज में किराए के मकान पर रहता था।