Homeभीलवाड़ाफेक्ट्री श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन...

फेक्ट्री श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले 50 प्रदर्शनकारियो के खिलाफ मामला दर्ज

भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने मृत शरीर के अपमान का मामला दर्ज किया है । मृतक के शव को लेकर सूर्या टैक्सफेब फैक्ट्री के बाहर अनुचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले 50 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पुर क्षैत्र मे मृत शरीर का अपमान करने पर प्रदर्शनकारियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में पुलिस थाना पुर पर मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को मंगलपुरा में स्थित सूर्या टेक्सफेब फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर रामकिशन कुमावत की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेन्ट होने से ईलाज के दौरान मौत हो गई थी । श्रमिक की मौत के बाद लाश को उसके परिजन व रिश्तेदार सुर्या फैक्ट्री के सामने लेकर आए और प्रदर्शन किया । सूचना पर थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया मय जाप्ते के सूर्या टेक्सफेब फैक्ट्री मंगलपुरा पंहुचे जहां फैक्ट्री के सामने प्रदर्शनकारी एकत्रित हो रखे थे मृतक रामकिशन पिता नन्द लाल कुमावत उम्र 35 साल निवासी श्रीनगर थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा का मृत शरीर रखा हुआ था एवं प्रदर्शनकारी फैक्ट्री के मालिक से पांच लाख रूपये का मुआवजा कि मांग कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे इस प्रकार प्रदर्शनकारियों द्वारा मृत शरीर को साथ लेकर अनुचित मुआवजा की मांग करने से प्रदर्शनकारी रामलाल पुत्र नन्द लाल कुमावत, रामबक्ष पुत्र कन्हैया लाल कुमावत, विनोद पुत्र लाला राम कुमावत, नवरतन पुत्र गंगाराम कुमावत, सीताराम पुत्र कल्याण कुमावत, गणेश पुत्र जीवनराम कुमावत, राजेश पुत्र मांगी लाल कुमावत निवासियान श्रीनगर थाना फुलियाकलां जिला शाहपुरा व अन्य लगभग 50 व्यक्तियों के विरूद्व धारा 308(2) बी.एन.एस. व धारा 17,18 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES