Homeभीलवाड़ाश्री तिलस्वां महादेव के मेला ग्राउंड में हजारों की संख्या में क्षेत्र...

श्री तिलस्वां महादेव के मेला ग्राउंड में हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों सहित तिलस्वां के मुख्य बाजारों को बंद रख कर विशाल आम सभा में पहुँचे ग्रामीण

स्मार्ट हलचल/थाना प्रभारी लोकपाल सिँह बिजोलियाँ व कांस्या प्रभारी नरेश शर्मा की मौजूदगी में दो बसों से सुरक्षा जाप्ता तैनात रहा।गुरुवार को श्री तिलस्वां महादेव संघर्ष समिति के बैनर तले मौजूदा मंदिर ट्रस्ट के चुनाव व आय व्यय सहित व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध करते के चलते उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह के आदेश पर नियुक्त रिसीवर बिजोलियाँ तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।

रिसीवर ने मंदिर ट्रस्ट सचिव के ऑफिस को किया सील आगामी आदेश तक यथा स्थति ऱखने का चस्पा किया।
करीब चार घंटे बैठक चली जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर के आलावा सचिव नहीं पहुँचे .
जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त हुआ।
करीब ग्यारह बजे से हजारों की संख्या में लोग मेला ग्राउंड में जिसमें सैकड़ो महिलाओ उपस्थित थी।

श्री तिलस्वां नाथ संघर्ष समिति द्वारा
मौजूद रिसिवर तहसीलदार बिजोलियाँ इमरान खान को ज्ञापन दिया जिसमें श्री तिलस्वां महादेव में नवीनग़ठन हो , ज्ञापन में
यह कि महोदय पूर्व तय दिनांक अनुसार आज दिनांक 5/9/24 को ट्रस्ट और क्षेत्रवासीयो के मध्य कुछ स्थानिय मुद्दों पर चर्चा करनी थी । लेकिन – क्षेत्रवासी तो एकत्रीत हुए लेकिन दूसरा पक्ष ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति नहीं हुई।
जिसमें क्षेत्रवासियों की मांगो को सुनने वाला कोई नहीं है।


ऐसी स्थिती के क्षेत्रवामीयों की मांगो को श्रीमान को जरीय रिसिवर प्रेषित कर रहे हैं जो निम्न प्रकार है।

इन प्रमुख मुद्दों लिखित रूप में
1 ट्रस्ट का निर्माण-किसान पंचायत के स्थान पर सम्पूर्ण क्षेत्र के वासियों के द्वारा किया जाए।
2. ट्रस्ट का पुन नवीनी करण किया जाए।
3. ट्रस्ट सर्वव्यापी सर्व स्पर्शसी हो।
4. ट्रस्ट में सभी क्षेत्र के लोगों को स्थान मिले,एवं सभी जाती वर्ग के लोगो के साथ ही महिलाओ को स्थान मिले,
पिछले 28 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा आय-व्यय का ब्योरा नहीं दिया, इसे सार्वजनिक करे।
5 ट्रस्ट द्वारा निर्माण कार्य किस प्रकार व प्रक्रिया में किया गया कार्यो का ब्योरा देवे ।
6 भक्तों द्वारा पक्षीयो हेतू अनाज दान किया जाता है. वह अनाज बेचा जाता है उसकी प्रकिरिया क्या है उसे सार्वजनिक करे
7 ट्रस्ट बिना योजना के निर्माण कार्य करवाती है। जो की व्यवस्थित नहीं है.
8 ट्रस्ट के पैसो का उपयोग राजनितीक कार्यों में,निजी उपियोग के लिया जाता है वो रुके।
9 ट्रस्ट द्वारा जमीनो की खरीद का ब्यौरा नहीं दिया गया एवं जमीने ट्रस्ट के नाम पर नहीं खरीद कर स्वयं के नाम पर खरीदी गई है.
10 ट्रस्ट मनमाने तरीके से चलाई जा रही है कई वर्षो चुनाव नहीं हुए.
ट्रस्ट अध्यक्ष व सचिव के चुनाव लम्बे समय से नहीं हुए
11 ट्रस्ट के सदयस्यों का व्यवहार कार्य शैली क्षेत्र वासियों व भक्तों में आक्रोश है
अतः श्रीमान् से निवेदन है संघर्ष आन्दोलन में नहीं बदले और भक्तो कि धार्मिक आस्था आगात नहीं हो इस हेतु-धार्मिक स्थल कि व्यवस्था हेतु व ट्रस्ट निर्माण हेतु नवीन प्रक्रिया अपनाते हुए नवीन ट्रस्ट का निर्माण करावे एवं वर्तमान ट्रस्ट को भंग करे।
इस मौके पर तिलस्वॉ सहित कांस्या , पापडपड , इन्द्रपुरा , चॉन्द जी की खेड़ी , सलावटीयॉ , आरोली , नयानगर , छोटी बिजोलियॉ , बैरिसाल, बिजोलियाँ, जोलास, मकरेड़ी, उमाजी का खेड़ा, राणा जी का खेड़ा, चम्पापुर, काटबड़ा, देबी निवास,भैंसरोड,नरोली, राजपुरा, लाम्बाखोह,डोब्या,मध्यप्रदेश से सिंगोली आदि गाँवो से लोग पहुँचे।
आस पास के गाँवो से सरपंच व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES