महावीर मूंडली
मांगरोल। स्मार्ट हलचल lकस्बे और देहात कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि उनके नेताओं की छवि धूमिल करने के लिए बीजेपी झूठे मामले दर्ज करवाए हैं। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बारां जिले में जबरदस्ती एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाया है।
इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि भविष्य बिना किसी जांच और तथ्यों के बिना बगैर किसी राजनीतिक दवाब के एफआईआर दर्ज न किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि भविष्य में उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरुप बैरवा ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने बारां जिले में कांग्रेस के नेताओं पर राजनीतिक द्वेषतावश लगातार मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने राजनीतिक द्वेष में अन्ता पुलिस थाना, बारां, किशनगंज में झूठे मुकदमें दर्ज करवाए हैं। बीजेपी नेताओ ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर मामला दर्ज करवाया है।
मिट्टी खनन को लेकर दर्ज कराए मुकदमें बीजेपी द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद मांगरोल कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीम को ज्ञापन सोपा गया है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमें फर्जी और बनावटी हैं। पुलिस थाना अन्ता में जो मुकदमा दर्ज करवाया गया है, उसमें चुनाव आचार संहिता का किसी प्रकार से उल्लघंन नहीं हुआ है और नियमानुसार ही प्रक्रिया अपनाई गई है।
एक अन्य मुकदमें का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण पूर्णतया झूठा और बनावटी है। कांग्रेस का दावा है कि जिस स्थान से मिट्टी निकालना बताया गया है, वहां पर बारां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन निर्माण के समय से ही मिट्टी खोदी जा रही है।
इस जगह पर बीजेपी शासन के दौरान भी लगातार खुदाई की गई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि किशनगंज में जो मुकदमा दर्ज करवाया गया है, उसमें लगभग 20 साल पहले से उस जगह पर खनन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले वहां पर बीजेपी के शासनकाल से निरंत चला आ रहा है।कांग्रेस नेताओं की छवि करने की कोशिश कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ 1 और 3 जनवरी 2024 को बारां जिले के तीन पुलिस थानों में झूंठे और बनावटी मामला दर्ज करवाया गया। बीजेपी नेताओं का ये कृत्य दर्शाता है कि वह ऐसा राजनीतिक दुर्भावना से और कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कांग्रेस के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस से कांग्रेस ने की ये मांग
चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर इसी तरह से कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमें पुलिस थानों में बगैर जांच के दर्ज किए जाएंगे, तो इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के जरिये राजनीतिक दबाव दर्ज किए जा रहे मुकदमों के खिलाफ पूरे जिले विवश होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी। कांग्रेस नेताओं ने किसी भी मामले को जांच और बगैर तथ्यों के आधार पर राजनीतिक दबाव नहीं किए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालो मे बारां कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, प्रदेश सचिव हसराज मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष कौशल सुमन, जिला उपाअध्यक्ष नरेद्र, मनोज नागर, किशनगंज प्रभारी सोहनलाल चौरसिया, अंता ब्लॉक अध्यक्ष ओम सुमन,नगर अध्यक्ष डा. M.I. खान, नगर मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल, बमारी कलां मण्डल अध्यक्ष जंडाराज नागर, सत्यनारायण नागर, कुलदीप सिंह तोमर, घासीलाल बैरवा, शंकर नांगर, कुलदीप जाजू, कमल सुमन, हिमांशु चारासया, राजेद्र सुमन राजेद्रमीणा, प्रकाश मालव, राजेन्द्र, मुकुट सुमन, समररूप मीणा, यशवंत जैन आदि मौजूद रहें।