स्मार्ट हलचल। कोटडी/पुलिस थाना परिसर में प्रभारी के विदाई व स्वागत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें प्रभारी के पद पर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को शाहपुरा स्थानांतरण पर अनेक संगठनों द्वारा विदाई दी गई वही शाहपुरा से स्थानांतरित हो कोटडी पहुचे थाना प्रभारी प्रभाति लाल मीणा का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, प्रधान करण सिंह बेलवा, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया लाल जाट ने दुपटा पहनाया। जबकि भीम आर्मी के मेघराज ने बाबा सांहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा व राजपूत समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ की तस्वीर व तलवार भेट कर विदाई व स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण उपस्थित थे