स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे शिवालय गुफा से विवेकानंद सर्किल, अकलेरा मार्ग और बोरखेड़ी मार्ग पर सडके कीचड और पानी से फिलसन भरी हो रही है। बोरखेड़ी मार्ग की ओर खाळ मे खोदकर ट्रेक्टर ट्रॉली मे भरकर गीले मलवे का परिवहन किये जाने के कारण सडके फिसलन भरी हो रही है। शिवालय गुफा मंदिर के सामने तो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणो ने बताया कि कुछ दिनो ने लगातार दिनभर टेक्टर ट्रॉली गीला मावा भरकर निकल रहे है। इससे बहते पानी के कारण सडको पर फिसलन हो गई है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए अन्यथा बडा हादसा हो सकता है।