किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा, प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली कूच के लिए पंजाब से निकले किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
दिल्ली कूच के लिए संगरूर के महिला चौक गांव की अनाज मंडी में हजारों ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान तैयार हैं. किसानों ने कहा हमें कोई शौक नहीं है. दिल्ली जाने के लिए हमारी मजबूरी है. किसान अपने साथ बॉर्डर पर घर बनाने के लिए सामान और साथ ही आने वाले समय में गर्मी के लिए फ्रिज साथ लेकर जा रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के बैनर तले संगरूर के खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में किसान प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा जो बॉर्डर हमें रोकने के लिए लोहे के कल सीमेंट की स्लैब लगाई गई है वह तोड़ने के लिए हमारे लिए कुछ मिनट की बात है.
ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे
पुलिस ने किसानों को पीछे हटाने के लिए ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दागे। शंभू बॉर्डर पर किसान बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले तक दागे। लेकिन किसान लगातार आगे बढ़ रहे हैं।