Homeभीलवाड़ाकिसानों का फसल संगोष्टि आयोजित

किसानों का फसल संगोष्टि आयोजित

स्मार्ट हलचल। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। मुख्यालय स्थित श्री चारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण में अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती को- ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के तत्वाधान में फसल-संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रामावतार शर्मा , निदेशक राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था-राजस्थान व अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड-भीलवाड़ा, विशिष्ठ अतिथि रणजीत सिंह राठौड़,वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक-कृभको व अतिथि महेश कुमावत, कृषि अधिकारी, श्रीमती राजवंती सारण, कॄषि अधिकारी, पवन भादू, क्षेत्रीय प्रतिनिधि – कृभको के साथ जीएसएस व्यवस्थापक सहित 105 प्रगति शील किसानों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा फसल शस्य क्रियाओं, मृदा परीक्षण, जैविक खेती, उर्वरको का संतुलित उपयोग, जैव उर्वरक उपयोग के फायदे, ग्रीष्म कालीन जुताई के फायदे, हरी खाद, उन्नत किस्मों के बीज का प्रयोग, फसल चक्र, फसल विविधता, कार्बनिक खाद का उपयोग, बीज उपचार , फसल के कीट व रोग नियंत्रण, कृषि नवाचार, बागवानी खेती के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तार से जानकारी दी।
कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबन्धक द्वारा किसानों को कृषि, सहकारिता व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कृभको द्वारा किए जा रहे कार्यों, कृभको के उत्पाद, जैव उर्वरक, कम्पोस्ट व प्राकृतिक पोटाश व नवीन उच्च तकनीक द्वारा खेती करने के बारे में विस्तार से बताया गया। कृषि अधिकारियों द्वारा फसल सम्बन्धी जानकारी के साथ – साथ कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको-भीलवाड़ा दया राम द्वारा अतिथियों व उपस्थित कृषको को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES