महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील सहित क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को बारिश से खराब हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम नगर फोर्ट तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। नगर फोर्ट सहित क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में हुई तेज बारिश से उड़द, मूंग, बाजरा, सोयाबीन, ज्वार की व अन्य फसले नष्ट हुई है। शीघ्र ही गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलावाने की मांग की है।व ज्ञापन में बताया कि यूरिया व डीएपी लेने वाले किसानों को मय बिल उर्वरक उपलब्ध करवाना, किसानों को जबरदस्ती से नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर, सारिका आदि जबरदस्ती दिए जा रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए ओचक निरीक्षण कर इनको पाबंद करवाने की मांग की है।