– साँगाणा जीएसएस पर लगा 5.0 मेगावाट का ट्रांसफार्मर
ग्रामीणो ने केबिनेट मंत्री गर्ग व मीडिया का जताया आभार
गेबाराम चौहान
सायला।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के साँगाणा गाँव के ग्रामीण बिजली कटौती व कम वोल्टेज से पिछले एक साल से परेशान थे। किसानों की परेशानी थी विधुत घर मे कम क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर की। जीएसएस पर लगे 3.15 मेगावाट की जगह 5 मेगावाट के ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे। गत गुरूवार को ग्रामीणों ने जीएसएस पर ताला जड़कर एक अतिरिक्त 5 .0 मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगने की मांग कर रहे थे। जिस पर विभाग ने 3.15 का पॉवर ट्रांसफॉर्मर भेज दिया। विधुत घर पर स्थापित करवाने के लिए विभाग द्वारा कम क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर भेजे जाने पर ग्रामीण विरोध पर उतर आए। ग्रामीण विद्युत विभाग के विरोध मे धरना देकर बड़े ट्रांसफार्मर की मांग पर अड़ गये। वहीं ग्रामीणों ने विधानसभा मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर को बड़ा ट्रांसफार्मर दिलवाने को लेकर ज्ञापन भी दिया। जिसके बाद मुख्य सचेतक गर्ग ने ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए कहा था कि बहुत ही जल्द शत प्रतिशत 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर दिलवा दिया जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समझाइस के बाद गुरूवार देर रात्रि को धरना समाप्त करवाया गया था। ग्रामीणों से विभाग ने 72 घंटे का समय मांगा था। मुख्य सचेतक गर्ग के प्रयासों से व विभाग ने किसानों से किए वादे के अनुसार निश्चित समय पर कल रविवार को 5.0 मेगावाट का ट्रांसफार्मर सांगाणा पहुचा दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आभार जताते हुए कहा कि मंत्री गर्ग ने जो कहा वो वादा पुरा किया। उन्होंने मीडिया का भी आभार प्रकट किया , जिन्होंने इस मामले को विभाग के ध्यान मे लाकर इस समस्या का समाधान करवाया।
रविवार को सांगाणा ग्राम के ग्रामीणों ने नए ट्रांसफार्मर का स्वागत व पूजा करके विद्युत घर मे स्थापित करवा दिया । इस दौरान ग्राम के सेकड़ों लोग मौजूद रहे।