कराई थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलन्द
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । थाना क्षेत्र के सोपुरा में गुरुवार की रात करीब 9.30 फार्म हाउस में बैठे युवकों पर हथियारों से लैस करीब दर्जन भर बदमाशों ने हमला कर दिया।हमले में एक युवक के गंभीर चोटे आई।वही अन्य 3 चोटिल हो गए।घटना फॉर्महाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूर्व में भी इसी थाना क्षेत्र में एक युवक पर हो चुका था इसी तरह जानलेवा हमला ।
घायल कारोई थाना क्षेत्र के तगड़िया निवासी मदन पिता भूरा लाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष ने बताया कि गुरुवार रात को मैं ,भेरू गुर्जर,कन्हैया पूरी ओर कालू गुर्जर हमारे फार्म हाउस में बैठे थे इसी दौरान किशन पिता मांगी लाल गुर्जर, प्रकाश पिता राधेश्याम गुर्जर निवासी दौलपुरा ,कैलाश पिता नानू गुर्जर, राधेश्याम पिता चंपा गुर्जर,गोरी शंकर उर्फ गोरु पिता नारायण गुर्जर,पुरण गुर्जर निवासी गुवारड़ी,सहित 5 से 6 अन्य जने हाथो में पाइप,सरिए,डंडे और धारदार हथियार लेके आए ओर हम चारों पर हमला कर दिया।इन सभी हमलावरों ने मेरे हाथ पैर तोड़ दिए।और बीच बचाव करने आए मेरे तीन साथियों के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। फिर सूचना पर पहुंचे मेरे परिजनों ने मुझे देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल युवक का ईलाज जारी है।