Homeभरतपुरखेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला, पिता पुत्र...

खेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला, पिता पुत्र गंभीर घायल

 के के धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल।निकटवर्ती ग्राम पंचायत दलपतपुर में खेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला करने पर पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पाटन पुलिस की सहायता से पाटन के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया परंतु स्थिति नाजुक होने से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। इस प्रकरण को लेकर बलेश कुमार पुत्र नाथूराम गुर्जर ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।रिपोर्ट में लिखा की 15 फरवरी सुबह दस बजे मेरा बड़ा भाई प्रकाश खेत में काम कर रहा था इसी दौरान सोनू पुत्र हंसराज गुर्जर, कृष्णा पत्नी हंसराज जिनके हाथों में कुल्हाड़ी एवं लठ थे, उन्होंने मेरे भाई को जान से मारने के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरा भाई अपनी जान बचाने हेतु वहां से जैसे तैसे भाग कर घर पहुंचा और अपनी जान बचाई। उसके बाद हंसराज पुत्र इंद्राज, सुनील पुत्र सुंदरलाल, लाली पत्नी सुंदर, नरेश पत्नी सोनू, मंजू पत्नी सुनील, हमारे घर पर पहुंच गए जिनके पास कुल्हाड़ी, लठ, देसी कट्टा हाथ में था ।उन्होंने मेरे पिताजी नत्थूराम के पैर में कुल्हाड़ी से वार कर पैर काट दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर प्रशांत पुत्र प्रकाश चंद पहुंचा तो सुनील पुत्र सुंदरलाल ने धारदार हथियार से उसकी खोपड़ी पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मेरी भाभी रोशनी देवी घर पर खाना बना रही थी उसके साथ भी मारपीट की। ये लोग मेरे पिताजी एवं मेरे भाई को जान से मारना चाहते थे। इन लोगों ने मारपीट के बाद रास्ता अवरुद्ध कर हमें घर से नहीं जाने दिया एवं ऐलानिया धमकी देते हुए कहा अगर हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तो अंजाम बहुत भयंकर होगा।पुलिस को फोन कर सूचना करने पर इन लोगों को पाटन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां इनको जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार को सुपुर्द की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES