जे पी शर्मा
बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे पर शाहपुरा मार्ग पर जोरावरपुरा तिराहे के पास एक ईक्को कार फिल्मी स्टाइल में सड़क से कुद कर खाई में जा गिरी । हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया जिसमें 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु सीएचसी लाया गया । 108 एम्बुलेंस के चालक मुर्शीद खां एवं कम्पाउन्डर शिव प्रकाश नामा ने बताया कि शनिवार दोपहर को जोरावरपुरा तिराहे के पास शाहपुरा से भीलवाड़ा की और जा रही ईक्को कार फिल्मी स्टाइल में हवा में लहराते हुए खाई में जा गिरी हादसे में कार सवार युवक अरनिया घोड़ा निवासी दीपक पुत्र जगदीश सेन ( 20) घायल हो गया घायल युवक ने अस्पताल में बताया कि कैसे सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी उसको पता ही नहीं चल पाया ।