Homeभीलवाड़ाप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व अभियान के दौरान जिले की 1729 गर्भवती महिलाओं को...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व अभियान के दौरान जिले की 1729 गर्भवती महिलाओं को दिया निशुल्क जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ

जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया अभियान आयोजित

भीलवाड़ा 9 मार्च। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। जिले में शनिवार को आयोजित इस अभियान के दौरान जिले की 1729 गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाओं का लाभ दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 सी पी गोस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं को
रक्तचाप, शर्करा के स्तर, वजन, हीमोग्लोबिन परीक्षण, रक्त परीक्षण, एचआईबी जांच, एचआईवी जांच, हृदय स्पंदन की जांच और स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा केन्द्रों पर कई परीक्षणों सहित आवश्यक उपचार की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। इस योजना से विशेषकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सहायता मिल रही है।

*अभियान का उद्देष्य*
अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ जीवन प्रदान करना है। इसके साथ ही मातृत्व मृत्यु दर को कम करना, गर्भवती महिलाओं को रोगों, उपचार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिससे बच्चे के स्वस्थ्य जीवन के साथ ही सुरक्षित प्रसव को सुनिष्चित किया जा सके। जिससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य में आने वाले जोखिम को पूर्व में पहचान कर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं, उपचार, सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा सके। अभियान में कुपोषण से पीडित महिलाओं में रोग का जल्दी पता लगाने, पर्याप्त और उचित प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES