ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव ‘‘जयकारा-2025’’ की अन्तिम तैयारी बैठक संरक्षक श्रवण सिंह राव, समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी की अध्यक्षता एवं भामाशाह सारिका- रामगोपाल जायसवाल, ब्रजेश चोखड़ा, युवा उद्योगपति अभिषेक व्यास, प्रमोद शिसोदिया, पूनित जैन, कन्हैया लाल ओझा, सुशील ओझा के सानिध्य में आयोजित की गई।
मेवाड़ महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी के अनुसार ‘‘जयकारा-2025’’ में आज सोमवार को सायं 5 बजे माता जी की घट स्थापना ग्यारह जोड़े द्वारा पण्डित अनिल शर्मा के निर्देशन में विधी विधान से की जाएगी। कार्यक्रम में ठीक 8 बजे माता जी की आरती से कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा।
जयकारा-2025 में प्रथम दिन बच्चो की फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता से आगाज किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 3 साल से 10 साल तक के बच्चे भीन्न-भीन्न रुप धरकर अपना प्रजेंटेशन दे सकेगें। अपनी प्रस्तुती का परिचय बच्चे स्वयं देगें। भाग लेने वाले सभी बच्चों को परितोषिक दिया जाएगा।
मेवाड़ महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया की ‘‘जयकारा – 2025’’ नवरात्री डाडिंया महोत्सव की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है जिसमें श्रीनाथ गार्डन की लगभग एक लाख पचास हजार स्कावयर फीट गार्डन में पाण्डाल, डाडिंया प्रांगण, अतिथि स्टेज, भव्य मन्दिर, फुड जोन, धमाकेदार साउण्ड, रंगबिरंगी रोषनी, भव्य डेकोरेशन आदि लगभग सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
कार्यक्रम की अन्तिम तैयारी बैठक शनिवार को सायं श्रीनाथ गार्डन में अध्यक्ष अनन्त समदानी की अध्यक्षता के सानिघ्य में आयोजित की जिसमें कार्यकर्ताओं को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई जिसमें मुख्यरुप से मन्दिर व्यवस्था ओम सुखववाल, अभिषेक मुन्दड़ा, अभिनन्दन काबरा, स्टेज व्यवस्था – गोपाल पोरवाल, दिनेश कुमावत, बेज आवंटन – अनुराग बांगड़, बलजीत सिंग, सन्नी सुखवाल, जल व्यवस्था बादल शर्मा, दीपक शर्मा, आतिशबाजी हिमांषु जाजु, अक्षत पोखरना, अमित सोमानी आदि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।
7 दिवसीय गरबा कार्यशाला का आज समापन किया गया। 7 दिनों में लगभग 1000 युवतियों एवं महिलाओं ने गुजराती गरबा सिखने का प्रशिक्षण लिया।
नवरात्रा के दस ही दिन जयकारा में आए हुए सभी भक्तो के लिए सेगारी प्रसाद – जेसे कागंनी आटा हलवा, साबुदाना खिचड़ी, साबुदाना खीर, सामा खिचड़ी, सामा खीर, सेगारी आलुबड़े, आगरा पेठा, मावा चक्की, फलफ्रुट आदि की व्यवस्थाए भी की गई है। इस प्रसाद व्यवस्था के लिए हिमांशु बनवार, एवं आयुश माहेश्वरी को प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम को होस्ट दिलखुश सुखवाल करेगें। कार्यक्रम के अन्त में समिति की वरिष्ठ सदस्य लीला आगाल ने आभार व्यक्त किया।
अन्तिम तैयारी बैठक में समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतड़ा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, मुकेश आगाल, ओम प्रकाश सुखववाल, बन्टी शर्मा, गोपाल पोरवाल, अभिषेक मुन्दड़ा, अकिंत लढ्ढा, अभिनन्दन काबरा, महेन्द्र राजावत, भरत आगाल, विकास गंगवाल, यष टेलर, अमित सोमानी, हिमांषु जाजु, अनुराग बांगड़, बलजीत सिंग, आयुष माहेश्वरी, हर्ष वर्धन सिंह, अर्पित छीपा, हिमांशु बनवार, बादल शर्मा, विभोर पुंगलिया, आषुतोष छीपा, दीपक शर्मा, देवाषीष, अक्षत पोखरना, भावेश समदानी, सन्नी सुखवाल, दिनेष कुमावत, आशीष काबरा, स्वपनील माहेष्वरी, अभिषेक व्यास, जय सिंह, स्वेन्द्र पाल सिंह, तनिष्क मुन्दडा, सीमा सुखवाल, राधा काबरा, ज्योति तिवारी, रेखा समदानी, भावना आगाल, वन्दना भूतड़ा, ऐडवोकेट अंजली गोस्वामी, दिव्या रामचन्दानी, सुनिता कौरसोमी, कुसुम पटवा, साक्षी लढ्ढा, अलिषा पोखरना, खुषबु सुखवाल, प्रियंका आगाल, सपना समदानी, परी बाजाज, मीनल कुमावत, पूर्णिमा हाड़ा, षिवानी अग्रवाल, नन्दनी आमेरिया, सुहानी आसावा, अवनी शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


